आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? How To Check Aadhaar Card Status

Photo of author

Reported by Anjali

Published on

आधार कार्ड का स्टेटस चेक ऑनलाइन: आजकल लगभग सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती हैं, बिना आधार कार्ड के आजकल कोई भी सरकारी काम नहीं हो पाता चाहे वो बैंक मै लेन देन से सम्बंधित हो या गैस सिलेंडर, कोई सरकारी योजना हो यो फिर राशन कार्ड से सबंधित। यदि आपने हाल ही मे नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है तो अब आप घर बैठे मोबाइल या फिर कंप्यूटर के माध्यम से उसका स्टेटस चंद मिनटों मै देख सकते है। नए आधार कार्ड को बनने मे 90 दिनों का वक्त लगता है यदि आपके एनरोलमेंट को 90 दिनों से अधिक हो चुके है तो आप यह चेक कर सकते की आपका आधार कार्ड बना है या नहीं जिसकी सम्पूर्ण जानकारी हमने इस लेख के माध्यम से बताई है।

अपडेट: क्या आपने नए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है या फिर आधार कार्ड मे अपनी किसी जानकारी को अपडेट किया है और उसका स्टेटस जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़े।

ऑनलाइन आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें

UIDAI के वेब पोर्टल पर जाकर ई-मेल या एसएमएस के माध्यम से अपने आधार कार्ड के आवेदन की स्थिति के विषय में जान सकते हैं. ऑनलाइन आधार कार्ड का स्टेटस जानने के लिए आप नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

आप आधार कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से, आधार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके या फिर आधार मोबाइल ऍप से भी जान सकते है जिसकी प्रक्रिया हमने आपको निचे बताई है।

आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें
आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? How To Check Aadhaar Card Status 10

UIDAI के ऑफिसियल पोर्टल के माध्यम से

  • ऑफिसियल वेबसाइट से आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आपको सर्वप्रथम (यू.आई.डी.ऐ.आई) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिक्स लिंक आपको इस पेज के अंत मै मिल जायगा।
  • वेबसाइट खुलने के उपरांत आपको “मेरा आधार” बटन पर क्लिक या टेप करना होगा।
aadhar card status
  • क्लिक करने के पश्चात आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे उनमे से आपको आधार की स्थिति के लिंक पर क्लिक करना होगा। (जैसा निचे इमेज पे प्रदर्शित है)
aadhaar card status
  • उस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा।
आधार-कार्ड-स्टेटस
  • जिसमे आपको अपना 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर प्रेषित करना होगा (एनरोलमेंट नंबर के बारे मै नीचे पढ़े)
  • एनरोलमेंट नंबर के साथ, जिस दिन आपको एनरोलमेंट नंबर उपलब्ध हुआ आप उसकी दिनाँक और समय भी प्रेषित कर सकते है (यहाँ वैकल्पिक है)
  • इसके पश्चात आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहा कैप्चा कोड दिए गए बॉक्स मै भरना होगा।
aadhaar card status 2
Connect with us on WhatsApp WhatsApp

  • सभी आवश्यक डाटा पेज पर उपयुक्त स्थान पर टाइप करने के बाद आपको Check Status पर क्लिक करना होगा. Check Status पर क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड का वर्तमान स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा.

आधार स्टेटस चेक करे हेल्पलाइन के माध्यम से

यदि आप वेबसाइट के माध्यम से अपना आधार स्टेटस चेक कर पाने मे असमर्थ है तो आप UIDAI द्वारा जारी आधार हेल्पलाइन पर कॉल करके भी अपने आधार कार्ड के स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इसके लिए आपको आधार कार्ड के हेल्पलाइन नंबर जो की 1947 है पर कॉल करनी होगी और उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों को पहले सही ढंग से सुने, उसके बाद ही सही बटन का चयन करे।

आधार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने से पहले आपको अपना एनरोलमेंट नंबर तथा अन्य जानकारिया तैयार रखनी होगी।

और जब आपको वह जानकारियों प्रेषित करने को बोले तो उसको सही ढंग से प्रेषित करे।

सभी जानकारिया सही से प्रेषित करने के बाद आपको आपके आधार कार्ड स्टेटस की जानकारी प्राप्त करा दी जाएगी।

आधार स्टेटस मोबाइल ऍप के माध्यम से

आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस अब मोबाइल ऍप के माध्यम से भी चेक कर सकते है।

इसके लिए आपको सर्वप्रथम आधार मोबाइल ऍप इनस्टॉल करनी होगी जिसका लिंक हमने इस लेख के अंत मै दिया है।

मोबाइल ऍप को इनस्टॉल करने के बाद उसके डैशबोर्ड मै आधार कार्ड स्टेटस के लिंक पर क्लिक करके,

उसमे अपना आधार एनरोलमेंट नंबर जमा करे

और उसके बाद चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करे।

क्लिक करने के पश्चात आपके आधार कार्ड का स्टेटस आपकी मोबाइल स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जायगा।

बिना एनरोलमेंट नंबर के आधार कार्ड का स्टेटस कैसे पता करें

क्या आपका एनरोलमेंट नंबर खो गया है और आप यहाँ जानना चाहते है की उसके बिना आप अपने आधार कार्ड का स्टेटस देख सकते है या नहीं। अभी तक जैसी जानकारी यू.आई.डी.ऐ.आई ने साझा नहीं की है, लेकिन आप आपने एनरोलमेंट खो जाने के बाद उसको दुबारा से प्राप्त कर सकते है। एनरोलमेंट नंबर दुबारा प्राप्त करने के लिए आपको निचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-

  • सर्वप्रथम आपको यू.आई.डी.ऐ.आई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके पश्चात उसकी होम स्क्रीन पर प्रदर्शित “मेरा आधार” बटन ओर क्लिक करना होगा।
  • इसके उपरांत आपको मेनू मै से खोया या भुला दिया ई. आई डी पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक पेज खुलेगा जिमसे आपको एनरोलमेंट आई डी पर क्लिक करना होगा।
aadhaar card status 3
  • उसके बाद आपको अपना नाम (जो रजिस्ट्रेशन के समय दिया था वो मेन्शन करना होगा)
  • तथा मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी मै किसी एक की डिटेल्स मेंशन करनी होगी।
aadhaar card status 4
  • डिटेल्स सबमिट के बाद कैप्चा कोड भरकर “सेंड ओ टी पी” क्लिक करे
aadhaar card status 5
  • क्लिक करने के बाद आपके द्वारा दिए गए नंबर पे एक ओ.टी.पी प्राप्त होगा।
  • उस ओ.टी.पी को स्थान पर दर्ज करे और वेरीफाई पर क्लिक करे
  • वेरीफाई होने पर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आई डी पर एनरोलमेंट नंबर भेज दिया जायगा।
  • जैसे ही आपको एनरोलमेंट नंबर प्राप्त होता है आप ऊपर दिए गए माध्यमों से अपने आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है।

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करे ?

आप अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से आधार कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते है। जिसकी पर्तिकिर्या नीचे बताई गई है :-

सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के टेक्स्ट बॉक्स मे UIDAI STATUS (स्पेस) अपना १४ अंको एनरोलमेंट नंबर लिख कर 51969 पर भेज दे

यदि आपका आधार तैयार हो गया है तो आपको मैसेज द्वाराआपको १२ अंको का आधार नंबर भेज दिया जाएगा

अन्यथा आपके आधार कार्ड की मौजूदा स्थिति मैसेज द्वारा भेज जाएगी।

आधार कार्ड का स्टेटस चेक ऑनलाइन

आधार जारी करने वाले प्राधिकरण का नाम (UIDAI)
आधार कस्टमर केयर नंबर 1947
आधार कार्ड की शुरुआत सितंबर 2010 से हुई
आधार कार्ड की वैधता लाइफ टाइम
नामांकन केंद्रों की संख्या 30,000 से अधिक
नामांकन की संख्या 119 करोड़ (लगभग)
आधिकारिक वेबसाइट  https://www.uidai.gov.in/
ई-आधार कार्ड साइट यहाँ से करें
इ-आधार कार्ड डाउनलोड लिंक https://eaadhaar.uidai.gov.in/

आधार कार्ड अपडेट स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक करे?

यदि आपने अपने कार्ड में किसी भी प्रकार की जानकारी को अपडेट करवाया है तो आप उसका स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है। इसके लिए आपको निम्न चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा :-

  • सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाकर आपको मेरा आधार पर क्लिक करके “चेक आधार अपडेट स्टेटस” पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके समक्ष एक पेज खुलेगा जिसमे आपको अपना एनरोलमेंट नंबर तथा कैप्चा कोड भरकर चेक स्टेटस के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करते ही आपके स्टेटस अपडेट की जानकारी आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायगी।

इस प्रकार आप  उपरोक्त तरीके से अपने आधार कार्ड status को घर बैठे जान सकते हैं. इस तरीके से आप केवल नये आधार कार्ड आवेदन के स्टेटस  को जान पाएंगे. यदि आपने अपने आदर कार्ड में कुछ बदलाव कराए हैं या आपने नये आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया हैं तो उनका स्टेटस जानने की प्रक्रिया

Photo of author

Leave a Comment